25 साल की अंजलि गोपनारायण ने दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajinder Nagar)में अपने किराए के घर में आत्महत्या कर ली. उनके मकान मालिक ने कथित रूप से उनकाकिराया बढ़ा दिया था. अंजलि इससे परेशान थीं. वो महाराष्ट्र के अकोला जिले में एकसहायक उप-निरीक्षक की बेटी थीं. अंजलि UPSC की तैयारी कर रही थीं. वीडियो देखें.