इलेक्ट्रिक कार के दीवाने भारत में इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) की कार आने की बाट जोह रहे हैं. लेकिन हाल ही में आई एक खबर उनका दिल तोड़ने वाली थी. पता चला है कि टेस्ला की कार इतनी नीची है कि भारत में आई तो स्पीड ब्रेकर (Speed Breaker ) पर टंग जाएगी. वैसे भारत में स्पीड ब्रेकरों की अलग ही कहानी है. देखें वीडियो.