ऑस्ट्रेलिया के बोंडी बीच आतंकी हमले के संबंध में नया अपडेट आया है. इसमें पता चलाहै कि कथित हमलावरों में से एक साजिद अकरम भारतीय नागरिक था. वह इंडियन पासपोर्ट परही ऑस्ट्रेलिया से फिलीपींस आया था. जिसके बाद नया दावा आया कि साजिद का परिवारतेलंगाना के हैदराबाद में रहता है. इन रिपोर्टस पर तेलंगाना पुलिस का क्या कहना है?क्या असल में कथित हमलावरों साजिद अकरम और नवीद अकरम के बीच कोई संबंध था? जानने केलिए वीडियो देखें.