सनी देओल स्टारर 'बॉर्डर 2' का टीजर रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंदकिया जा रहा है. लल्लनटॉप न्यूजरूम में भी इस पर बात की गई. टीजर पर टीम की क्याराय है? उन्हें फिल्म के टीजर में क्या अच्छा लगा? ये जानेंगे. इसके अलावा इस पर भीबात करेंगे कि इस सीक्वल से क्या उम्मीद की जा सकती है. फिल्म 1971 केभारत-पाकिस्तान युद्ध पर केंद्रित है. इसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहानशेट्टी अहम किरदारों में नजर आएंगे. देखें वीडियो.