रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' सिर्फ देश-दुनिया में ही नहीं बल्कि कश्मीर केछोटे-छोटे कस्बों में भी कमाल कर रही है. खासतौर पर पुलवामा और शोपियां जैसे शहरोंमें. फिल्म का हर शो हाउसफुल जा रहा है. इन शहरों में मल्टीप्लेक्सइन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है. कश्मीर में टिकट खिड़की अक्सर ठंडी पड़ी रहती है. मगर‘धुरंधर’ यहां तेज रफ्तार से दौड़ रही है. देखें वीडियो.