‘बॉर्डर 2’ टीज़र ने मचाया बवाल, सनी देओल की दहाड़ पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंटा
"तुम जहां से भी घुसने की कोशिश करोगे... आसमान से, ज़मीन से, समंदर से... सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे. जो आंखों में आंखें डालकर, सीना ठोककर कहेगा... हिम्मत है तो आ... ये खड़ा है हिंदुस्तान..." सनी देओल की गरजती हुई आवाज़ में कुछ ऐसे होती है 'बॉर्डर 2' के टीज़र की शुरुआत.