शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का सीक्वल बन रहा है. अब फिल्म से जुड़ा नया अपडेट आयाहै. बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख का सामना Jr NTR से होगा. पहले खबर थी किYRF ने उन्हें ‘वॉर 2’ के बाद स्पाय यूनिवर्स से बाहर कर दिया है. मगर आदित्य चोपड़ाने 'पठान 2' के लिए दोबारा Jr NTR को अप्रोच किया है. देखें वीडियो.