उत्तर प्रदेश के दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर 16 दिसंबर की तड़के घने कोहरे की वजहसे कई बसें और कार आपस में टकरा गईं. इस टक्कर में 13 लोगों की मौत और लगभग 75लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि आठ बसों और तीन कारों की आपस मेंटक्कर हुईं और उनमें उनमें आग लग गई. घटना पर चश्मदीदों ने क्या बताया? जानने केलिए वीडियो देखें