लॉकडाउन के बीच देश की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए शक्तिकांत दास ने कुछअहम ऐलान किए, जिसमें सबसे बड़ा ऐलान रिवर्स रेपो रेट को लेकर है. इसमें 25 बेसिसप्वाइंट की कटौती की गई है. अब ये 4% से घटकर 3.75% हो गया है. लेकिन हम रिवर्सरेपो रेट की बात नहीं कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं RBI के दूसरे अहम ऐलान की,जिसका पूरा विश्लेषण किया सिद्धांत मोहन ने अर्थात वाले मास्टर साहब के साथ.