पंजाब के पांच बार के सीएम प्रकाश सिंह बादल (Praksash Singh Badal) के बेटे औरशिरोमणि अकाली दल (SAD) के सांसद सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal)की जलालाबाद (Jalalabad) सीट से हार हुई है. यहां AAP प्रत्याशी जगदीप कंबोज गोल्डी(Jagdip Kamboj) ने सुखबीर सिंह बादल को 30,930 वोटों के अंतर से हराया है. जगदीपकंबोज को 91,455 वोट, वहीं सुखबीर बादल को 60,525 वोट मिले. यह सीट फिलहाल कांग्रेसके पास थी. यहां से कांग्रेस के रमिंदर सिंह विधायक हैं. लेकिन कांग्रेस ने मोहनसिंह को टिकट दिया था, जिन्हें 8,771 वोट ही मिल पाए. जलालाबाद में इस बार 80प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 2017 से 7.01 प्रतिशत कम था. देखें वीडियो.