पंजाब में कांग्रेस के एक विधायक हैं. राणा गुरजीत सिंह. कपूरथला से. इनकी एक कंपनीहै, जो शराब और इथेनॉल का उत्पादन करती है. लेकिन यह कंपनी अभी शराब और इथेनॉल काउत्पादन रोककर हैंड सेनिटाइज़र बना रही है. राणा अपने विधानसभा क्षेत्र में इसेफ्री में बांट रहे हैं.