वीडियो में दिख रहा CCTV फुटेज मुमकिन है कि आपकी आंखों से गुज़रा होगा. जो लड़कोंभीड़ में नज़र आ रहे हैं, इनपर 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है. आरोप येभी है कि इन लड़कों ने पैसे ना मिलने पर पेट्रोल छिड़ककर कोचिंग संस्थान को आग लगानेकी धमकी दी है. ये आरोप लगाए हैं एक कोचिंग संस्थान के मालिक ने. कोचिंग का नाम हैएग्ज़ामपुर. कोचिंग के मालिक हैं विवेक कुमार. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने 2लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है. इन लड़को के समर्थन में आए लोगों का कहना है कि येलोग तो एक लड़के की फीस वापस करवाने के लिए कोचिंग गए थे. देखें वीडियो.