मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगा है. जिसके बाद सीएमशिवराज सिंह चौहान ने इस परीक्षा के आधार पर पटवारियों की नई नियुक्तियों पर रोकलगा दी है. टॉप-10 में शामिल 7 स्टूडेंट्स का सेंटर ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज ऑफइंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में था. लल्लनटॉप की टीम मामला जानने के लिए ग्राउंड परपहुंची थी. इस दौरान हमारे साथी विकास ने मध्यप्रदेश परीक्षा में टॉपर पूनम रजावतसे बात की. देखें वीडियो.