नोएडा में हाउस हेल्प को पीटने के मामले में आरोपी शैफाली कौल को गिरफ्तार कर लियागया है. सेक्टर 120 की क्लियो काउंटी सोसाइटी में रहने वाली शैफाली कौल पर आरोप हैकि उसने अपनी घरेलू सहायिका को जबरन बंधक बनाकर रखा था और उससे मारपीट करती थी.घरेलू सहायिका से मारपीट करते उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था.