टाटा ट्रस्ट्स को नया चेयरमैन मिल गया है. रतन टाटा का बुधवार देर रात 86 साल की उम्र में निधन हो गया था. टाटा ट्रस्ट्स की एक बैठक हुई जिसमें रतन टाटा के उत्तराधिकारी के तौर पर नोएल टाटा को चुनने का फैसला किया गया. नोएल पहले से ही सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट में ट्रस्टी हैं. वह नवल टाटा और सिमोन टाटा के पुत्र और रतन टाटा के सौतेले भाई हैं.