कभी भारी-भरकम टैरिफ (US Tariff), तो कभी पाकिस्तान से नजदीकियां बढ़ाकर अमेरिकीराष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत को नाराज कर दिया है. वर्तमान मेंभारत-अमेरिका के संबंध एक बहुत ही कठिन दौर से गुजर रहे हैं. हाल ये है कि डॉनल्डट्रंप के ही साथी अब भारत को लेकर उनकी नीतियों की आलोचना करने लगे हैं. इस कड़ी मेंहालिया टिप्पणी की है संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में अमेरिका की पूर्वराजदूत निक्की हेली (Nikki Haley) ने. उन्होंने ट्रंप प्रशासन को चेतावनी दी है किभारत से संबंध नहीं सुधारे गए तो चीन (China) को रोकना उनके लिए बहुत ही मुश्किलहोगा. उन्होंने आगे क्या कहा जानने के लिए पूरा देखें वीडियो.