Aryan Khan की पहली वेब सीरीज़ Bads of Bollywood का प्रिव्यू 20 अगस्त को रिलीज़किया गया. इधर प्रीव्यू लॉन्च हुआ और उधर इंटरनेट पर बवाल मच गया. सोशल मीडिया परलोग शो का प्रीव्यू देखकर लहालोट हो रहे हैं. पब्लिक शो के विट, VFX और विजुअल्स कीतारीफ़ कर रही है. कोई आर्यन को Shahrukh Khan की कॉम्पीटिशन बता रहा है, तो कोईउन्हें नेपो किड्स का बाप कह रहा है. शाहरुख के बेटे के पहले प्रोजेक्ट में SalmanKhan की झलक ने भी कोहराम मचा रखा है. ये प्रिव्यू देखकर इंटरनेट वाली जनता क्या कहरही है, जानने के लिए देखें वीडियो.