हममें से बहुत सारे लोग हेयर कलर या हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं. तो क्या हम सबभी कैंसर के रिस्क पर हैं? ये जानेंगे आज सेहत के इस एपिसोड में. डॉक्टर से समझेंगेहेयर कलर या हेयर डाई में कौन से केमिकल्स पाए जाते हैं? क्या हेयर कलर या डाई सेकैंसर हो सकता है? ये केमिकल शरीर में कैसे पहुंचते हैं? और इससे बचने का तरीकाक्या है. साथ ही भी जानेंगे बुढ़ापे की किन तकलीफों से परेशान हैं अमिताभ बच्चन औरज़्यादा प्रोटीन खाने वालों को ज़्यादा पानी पीना क्यों ज़रूरी?