लल्लनटॉप बैठकी के इस एपिसोड में हमारे मेहमान हैं मुख्तियार अली. भारत–पाकिस्तानकी सरहद से आने वाले लोकगायक, जिनकी आवाज़ में सदियों पुरानी सूफ़ी परंपराओं काजादू बसता है.अपने गांव में भेड़ चराने से लेकर यूरोप के मंचों पर गाने तक की अपनीकमाल सफर की दास्तान बता गए. वे मशहूर फ़िल्म हद अनहद के बनने की कहानी भी सुनातेहैं और बताते हैं कि कैसे संगीत ने उनके लिए सरहदें मिटाईं और दिलों को जोड़ा. अपनीमोहक धुनों से मुख्तियार अली ने बैठकी को एक सच्ची महफ़िल में बदल दिया, जहां कबीरकी वाणी, प्रेम और अनंत राग गूंजते हैं. क्या बातें हुईं उनसे, जानने के लिए देखेंबैठकी का ये एपिसोड.