नीरव मोदी. राणा कपूर. ज्योतिरादित्य सिंधिया. ये तीन नाम सुर्खियों में बने हुएहैं, एक सप्ताह से. ED यानी प्रवर्तन निदेशालय 10 हजार करोड़ रुपये के घोटाले मेंआरोपी नीरव मोदी की संपत्ति बेच रही है. राणा कपूर पैसों की गड़बड़ी के चलते ईडी औरसीबीआई जैसी जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेसछोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इन तीनों के चलते मुंबई की एक बिल्डिंग भीखबरों में आ गई है. इसका नाम है समुद्र महल. यह मुबंई के पॉश इलाके वर्ली में है.इस बिल्डिंग में सिंधिया परिवार का अपार्टमेंट है. इसे उन्होंने यस बैंक केसंस्थापक राणा कपूर को किराए पर दे रखा है.