हाल ही में, नेपाल ने भारत और चीन के बीच हुए एक व्यापार समझौते पर, खासकर उनकीबातचीत में लिपुलेख दर्रे के उल्लेख को लेकर, कड़ी नाराजगी जताई है. इस समझौते मेंलिपुलेख दर्रे को व्यापार मार्ग के रूप में इस्तेमाल करने की बात शामिल है. इससमझौते ने लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी सहित इस क्षेत्र पर नेपाल के लंबे समयसे चले आ रहे क्षेत्रीय दावों के कारण तनाव पैदा कर दिया है. नेपाल अब अपनीआपत्तियों को व्यक्त करने के लिए दोनों देशों को एक राजनयिक नोट भेजने की तैयारी कररहा है. क्या है लिपुलेख की कहानी, जानने के लिए देखें वीडियो.