छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को लछनपुर शासकीय माध्यमिक विद्यालय केप्रत्येक छात्र को ₹25,000 का मुआवज़ा देने का आदेश दिया है. यह आदेश 3 अगस्त को एकसमाचार रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें बताया गया था कि स्कूल में कुत्तों द्वाराखाया गया मिड डे मील परोसा जा रहा है, जिससे छात्रों के रेबीज़ के संक्रमण का ख़तराहै. अभिभावकों के दबाव के बाद, स्कूल समिति ने 83 छात्रों को एंटी-रेबीज़ टीकों कीदो खुराकें दिलवाईं. क्या है पूा मामला, जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.