राष्ट्रपति भवन में बने मुगल गार्डन का नाम बदलकर "अमृत उद्यान" (Amrit Udyan) करदिया गया है. राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर अब यही नाम दिख रहा है. राष्ट्रपति भवनकी डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी नविका गुप्ता ने बताया कि आजादी के 75 साल पूरे होने केमौके पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाया जा रहा है. इसी को देखते हुए राष्ट्रपति नेगार्डन को एक सामान्य नाम 'अमृत उद्यान' दिया है. इससे पहले सितंबर 2022 में केंद्रसरकार ने राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' किया था.