लियोनार्डो द विंची (Leonardo da Vinci) की कालजयी पेंटिंग - मोनालिसा (Mona Lisapainting). पेंटिंग के बारे में कहा जाता है कि अगर आपका मन खुश है तो पेंटिंगमुस्कुराती नजर आएगी. लेकिन मन दुखी है तो आपको मोनालिसा उदास दिखेंगी. पेरिस(Paris) के लूव्र म्यूजियम (Louvre Museum) में लगी है यह पेंटिंग. कीमत 6 हजारकरोड़ रुपए से भी ज्यादा है. रविवार, 29 मई को इस पेंटिंग को नुकसान पहुंचाने कीकोशिश की गई. एक व्यक्ति म्यूजियम में पहुंचा और पेंटिंग पर केक फेंक दिया. इस हरकतके तुरंत बाद इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. देखें वीडियो.