मिशन 272 दी लल्लनटॉप की साप्ताहिक सीरीज है. इसमें सौरभ द्विवेदी और राजदीपसरदेसाई हफ्ते भर की बड़ी ख़बरों की चर्चा करते हैं. इस एपिसोड में बात राहुल गांधीकी. उन्होंने वायनाड से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. अब अमेठी की सीट पर स्मृतिईरानी से मुकाबला कांटे का हो गया है. बात दक्षिण में कमल हसन के प्रभाव की. साथ हीआम चुनावों में कश्मीर मुद्दे की. वीडियो में देखिए पूरी बातचीत.--------------------------------------------------------------------------------मिशन 272: राजदीप सरदेसाई ने बताई अरविंद केजरीवाल की सबसे बड़ी कमी