मराठी कवि यशवंत मनोहर ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड को लेने से मना कर दिया. येअवार्ड विदर्भ साहित्य संघ की ओर से दिया गया था. बता दें कि उन्होंने इसलिए मनाकिया क्योंकि वो मंच पर देवी सरस्वती की तस्वीर लगाने और पूजा करने से नाराज थे.रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयोजकों ने उनके आपत्ति जताने के बावजूद समारोह में फोटोलगाई थी. इस कारण उन्होंने अवॉर्ड लेने से मना कर दिया. यशवंत ने यह भी कहा कि वहपहले भी ऐसे कई अवॉर्ड इसी वजह से लौटाते रहे हैं. देखिए वीडियो.