महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा चुनाव से तीन महीने पहले एक बड़ी योजना का एलान कियाहै. सरकार ‘लाडली बहन’ योजना की तरह ही ‘लाडला भाई’ योजना लाई है. इस योजना के तहत12वीं पास छात्रों को 6000 रुपये, डिप्लोमा धारकों को 8000 रुपये और ग्रेजुएशन करचुके छात्रों को हर महीने 10,000 रुपये दिए जाएंगे.