इस चुनाव में राम शंकर शिंदे का मुकाबला है रोहित पवार से. शरद पवार के बड़े भाईअप्पासाहेब पवार के पोते हैं रोहित. पवार खानदान की तीसरी पीढ़ी. रोहित का पवारपरिवार के गढ़ बारामती से दूर कर्जत जामखेड़ आकर अपना पहला चुनाव लड़ना बड़ा दांवथा. रोहित पिछले करीब छह महीने से ही इलाके में घूम रहे थे. BJP ने इस चुनाव मेंरोहित के बाहरी होने को मुद्दा बनाया लेकिन इस तगड़े मुकाबले में क्या हुआ वीडियोमें देखिए.