अमेरिका की फॉरेंसिक इन्वेस्टमेंट रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने केबाद अडानी समूह की कंपनियों में फ्री फॉल जारी है. रिपोर्ट के चलते अडानी समूह केमुखिया गौतम अडानी की संपत्ति में भी भारी गिरावट आ चुकी है. आर्थिक जगत पर नजररखने वाले प्लेटफॉर्म्स के मुताबिक जनवरी की शुरुआत से ही गौतम अडानी की संपत्तिमें गिरावट हो रही थी. लेकिन पिछले तीन-चार दिनों में ये गिरावट नाटकीय रूप से बढ़ीहै. रिपोर्टों के मुताबिक इस पूरे महीने गौतम अडानी की संपत्ति 36 अरब डॉलर यानीकरीब 2.94 लाख करोड़ रुपये घट चुकी है. इनमें से करीब 2.78 लाख करोड़ का नुकसानबीते तीन दिनों में देखने को मिला. नतीजा ये हुआ कि इससे काफी समय तक दुनिया केतीसरे सबसे अमीर आदमी रहे गौतम अडानी अब दुनिया के 10 सबसे अमीर अरबपतियों की लिस्टसे भी बाहर हो चुके हैं.