12 अक्टूबर को Baba Siddique की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाबा सिद्दीकी NCP -अजित पवार गुट के नेता थे. 66 साल के बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भीरह चुके थे. अपनी शानदार इफ्तार पार्टियों में तमाम बड़े लोगों का जमावड़ा और बॉलीवुडसे नज़दीकी के लिए बाबा जाने जाते थे. क्या है उनकी कहानी? जानने के लिए देखें पूरावीडियो.