Lashkar-e-Taiba के टॉप आतंकवादी Saifullah Khalid की Pakistan में हत्या कर दी गई.Sindh Province के बदीन जिले के मतली कस्बे में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर इसहत्याकांड को अंजाम दिया. खालिद भारत में रामपुर CRPF कैंप (2001), बेंगलुरु IIS(2005) और नागपुर RSS मुख्यालय (2006) पर हमलों का आरोपी था. नेपाल में झूठी पहचानके साथ वो सालों तक रहा. खालिद हाल ही में पाकिस्तान जाकर लश्कर और जमात-उद-दावा केलिए फंडिंग और भर्ती करने लगा था. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें.