दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा चल रही है. दो राज्यों में. महाराष्ट्र और हरियाणा.दोनों राज्यों में हमारी 2-2 टीमें चुनावी यात्रा कर रही हैं. इस यात्रा के दौरानहमारी एक टीम महाराष्ट्र के औरंगाबाद पहुंची. हम चुनावी यात्रा के दौरान आपको दोनोंराज्यों के विभिन्न और फेमस खान-पान के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं. इसी कड़ीमें हम पहुंचे फेमस पाव टिकिया वाले के पास. जिसके पाव टिकिया को खाने दूर-दूर सेलोग आते हैं. आप भी ये वीडियो देखिए मुंह में पानी आने की पूरी गारंटी है.