पूर्व भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों सेसंन्यास लेने वाले बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उनकीबल्लेबाजी को "सिम्फनी" बताया. पुजारा ने रविवार को संन्यास की घोषणा की और एक दशकसे भी ज़्यादा लंबे करियर का अंत कर दिया. अश्विन ने कहा कि नंबर 3 पर पुजारा केयोगदान ने, चाहे आप सहमत हों या नहीं, विराट कोहली को भी ढेर सारे रन बनाने में मददकी. क्या कहा अश्विन ने, जानने के लिए देखें वीडियो.