YRF की महत्वाकांक्षी स्पाई यूनिवर्स, जिसकी तुलना कभी मार्वल और डीसी से की जातीथी, अब चुनौतियों का सामना कर रही है. शाहरुख खान, सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसेबॉलीवुड दिग्गजों को एक साथ लाने के बावजूद, विशेषज्ञों का मानना है कि यह फॉर्मूलादोहराव वाला होता जा रहा है. रिलीज़ के बीच लंबे अंतराल और कहानियों के दर्शकों कोआश्चर्यचकित न कर पाने के कारण, व्यापार विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि अगरवाईआरएफ ने अपनी रणनीति में सुधार नहीं किया तो इस फ्रैंचाइज़ी को लेकर उत्साह कमहो सकता है. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें वीडियो.