अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत औरपाकिस्तान के बीच परमाणु टकराव रोकने के लिए व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप किया था,और दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों पर व्यापार शुल्क कम करने की धमकी देकर दबावडाला था. भारत ने लगातार किसी तीसरे पक्ष की भूमिका से इनकार किया है और कहा है कियुद्धविराम वार्ता सीधे दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच हुई थी. इस बीच, ट्रंपद्वारा भारतीय वस्तुओं पर लगाया गया 50% टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो गया है, जिससे60 अरब डॉलर से अधिक के निर्यात पर असर पड़ा है. कपड़ा, रत्न, आभूषण और फर्नीचरजैसे श्रम-प्रधान क्षेत्रों को सबसे ज़्यादा झटका लगा है, जबकि भारत राष्ट्रीयहितों की रक्षा और स्वदेशी को बढ़ावा देने का संकल्प ले रहा है. क्या है टैरिफ काअसर, और क्या कहा है ट्रंप ने, जानने के लिए देखें वीडियो.