फ्लाइट के क्रू मेंबर, मेल हों या फीमेल. थोड़ा आसान कर देते हैं एयर होस्टेस. येशब्द सुनते ही आपके जहन में क्या आता है? अच्छा ये बताइए एयर होस्टेस का काम क्याहोता है? 5 सेकेंड लेकर सोच लीजिए...सोच लिया. यही ना फ्लाइट के उड़ान भरने से पहलेहमें फ्लाइट में बैठने के सलीके सिखाते हैं? टेक-ऑफ और लैंडिंग के दौरान कमर कीपेटी बांधने को कहते हैं. जिसको हम कान में इयरफोन लगाकर इग्नोर कर देते हैं. उसकेबाद ये चाय, कॉफी और खाने-पीने की चीजें सर्व करते हैं? अगर आप भी फ्लाइटअटेंडेंट्स के बारे में कुछ ऐसा ही सोचते हैं तो आज आपके चश्में को थोड़ा साफ करदेते हैं. असल में क्रू मेंबर्स या कहें एयर होस्टेस का असली का काम होता हैइमरजेंसी के वक्त लोगों की जान बचाना. फ्लाइट में किसी भी तरह की इमरजेंसी हो जानेपर ये फ्लाइट अटेंडेंट ही आपकी फैमिली, डॉक्टर और सेवियर बनते हैं.कुछ ऐसा ही इनलोगों ने कर दिखाया है जापान के टोक्यो में. क्या हुआ है जानने के लिए देखेंवीडियो.