जामताड़ा. झारखंड का एक जिला. फिशिंग का हब. मतलब अंजान लोगों को कॉल करके धोखे सेउनके अकाउंट की डिटेल्स हासिल करना, फिर उनके अकाउंट से अपने अकाउंट में पैसेट्रांसफर कर लेना. तो जामताड़ा जिले का सबसे बड़ा कमाई का साधन यही था. 2014 से 2018तक. वेब सीरीज़ ‘जामताड़ा- सबका नंबर आएगा’, उन्हीं सच्ची घटनाओं को बेस बनाकर एककाल्पनिक कहानी कहती है. देखिए वेब सीरीज का रिव्यू.