BBC के दिल्ली और मुंबई ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड जारी है. इसी बीच बीजेपी ने BBCको ‘दुनिया का सबसे भ्रष्ट और बकवास कॉरपोरेशन’ बताया है. BJP के राष्ट्रीयप्रवक्ता गौरव भाटिया ने BBC के दफ्तर पर हुए रेड को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.उन्होंने कहा कि BBC का इतिहास भारत के खिलाफ काम करने का रहा है. गौरव का कहना हैकि अगर BBC ने कुछ गलत नहीं किया है, तो डर कैसा.