दूध में मिलाकर पिए जाने वाले बॉर्नविटा (Bournvita) को लेकर हाल में एक विवाद शुरूहुआ है. विवाद की शुरुआत एक वीडियो से हुई, जिसे खुद को एक न्यूट्रिशनिस्ट बतानेवाले शख्स ने बनाया था. नाम है, रेवंत हिमतसिंगका (Revant Himatsingka). रेवंत सोशलमीडिया पर हेल्थ और न्यूट्रिशन इन्फ्लूएंसर के तौर पर जाने जाते हैं. अपने एक मिनटके वीडियो में रेवंत ने बॉर्नविटा में शुगर की मात्रा पर सवाल उठाए थे. कहा था किबॉर्नविटा में भारी मात्रा में शुगर है. दावा किया कि इसमें कैंसरकारी रंग मिलाएजाते हैं. रेवंत का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. चूंकि बॉर्नविटा बच्चों के लिएहेल्दी ड्रिंक बताकर बेचा जाता है, इसलिए रेवंत के दावे के बाद सोशल मीडिया पर बहसछिड़ गई. देखें वीडियो.