Skype कॉल कर वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन से 7 करोड़ की ठगी
Vardhman Group Chairman और मैनेजिंग डायरेक्टर Paul Oswal से ठगी का एक मामला सामने आया है. ठगों ने उन्हें CBI ऑफिसर बनकर फोन किया था. यही नहीं ठगों ने बाकायदा Skype पर वीडियो कॉल के जरिये फेक सुप्रीम कोर्ट हियरिंग भी करवाई.
रजत पांडे
30 सितंबर 2024 (Published: 19:16 IST)