बैंक ने एक नया नियम निकाला है, ‘ज़ीरो बैलेंस’ अकाउंट होल्डर्स के लिए. नियम ये हैकि बैंक की किसी भी ब्रांच से कैश निकालने और जमा करने पर 100 से 125 रुपए का शुल्कलगेगा. ग्राहकों को हर ट्रांजैक्शन के लिए ये चार्ज देना होगा. अगर कस्टमर अपने‘ज़ीरो बैलेंस’ अकाउंट में मशीन के जरिए भी पैसे जमा करता है, तब भी शुल्क देनाहोगा. ये रूल 16 अक्टूबर से लागू होगा. बैंक ने 13 सितंबर के दिन एक बयान जारीकिया.