हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को 5 जुलाई की देर रात हाथरस पुलिस नेहिरासत में लिया है. मधुकर 2 जुलाई को हादसे के बाद कथित तौर पर दिल्ली भाग गया था.उसके वकील एपी सिंह ने दावा किया कि देवप्रकाश ने दिल्ली में पुलिस के सामने सरेंडरकिया है. वहीं पुलिस ने बताया कि मधुकर को हाथरस पुलिस की SOG टीम ने हिरासत मेंलिया है. इसके अलावा भोले बाबा पर भी केस दर्ज किया गया है. देखें वीडियो.