दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा चल रही है. दो राज्यों में. महाराष्ट्र औरहरियाणा. हरियाणा में हमारी टीम हिसार के हांसी विधानसभा पहुंची. यहां लोगों सेबातचीत के दौरान हमारी मुलाकात एक ऐसे युवा से हुई जिसने हरियाणा के सीएम खट्टर केदावों की पोल खोल दी. नौकरियों को लेकर हरियाणा में कैसे स्थिति है, लोगों कोनौकरियां कैसे मिली या नहीं मिली, ये वीडियो आपको सच्चाई बता देगा.