सोशल मीडिया पर जो खबरें चल रही हैं उन पर भरोसा कर लें तो आप नोट इस्तेमाल करना हीबंद कर देंगे. सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है जो अखिल भारतीय व्यापारी संघ(कैट) के लेटरहैड पर लिखा है. यह लेटर वित्तमंत्री अरुण जेटली के लिए लिखा गया है.इसमें कई रिसर्च रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा गया है कि करेंसी नोट के इस्तेमालसे 78 तरह की बीमारियां फैल सकती हैं. जानिए क्या है इस पोस्ट का सच.