सीआरपीएफ के सहायक उप-निरीक्षक मोती राम जाट को दिल्ली में एक पाकिस्तानी खुफियाएजेंट को कथित तौर पर गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.एनआईए की जांच के अनुसार, सलीम अहमद नाम का यह एजेंट सेना, अर्धसैनिक बल और सरकारीकर्मचारियों से जुड़े कम से कम 15 फ़ोन नंबरों के संपर्क में था. जाट कथित तौर परनियमित भुगतान के बदले में सैनिकों की तैनाती, रिपोर्ट और आवाजाही की जानकारी साझाकरता था. पकड़े जाने से बचने के लिए पैसा कई राज्यों के रास्ते भेजा जाता था.एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि यह जासूसी नेटवर्क कितना गहरा है औरक्या इससे और भी कर्मचारी प्रभावित हुए हैं. क्या है मामले में लेटेस्ट अपडेट,जानने के लिए देखें वीडियो.