28 अगस्त को बाजार खुलते ही शेयर मार्केट गिरने लगा. इसका असर निवेशकों द्वारा शेयरबेचने और अगस्त में विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा की गई बड़ी बिकवाली में देखाजा सकता है. इस गिरावट को ट्रंप द्वार लगाए गए टैरिफ से जोड़कर देखा जा रहा है.क्या है बाजार का हाल, जानने के लिए देखें वीडियो.