‘लल्लनटॉप बैठकी’ के इस एपिसोड में हमारे मेहमान हैं आदित्य रंजन. उन्होंने अभिनयशर्मा के लगाए गए गंभीर आरोपों का खुलकर जवाब दिया और एडुक्विटी से जुड़ी विवादितबातों पर अपनी सफाई दी. आदित्य ने उन दावों पर भी बात की, जिनमें कहा गया किउन्होंने एडुक्विटी के अधिकारियों से मुलाकात की और पैसे मांगे. इसके साथ ही बड़ासवाल कि क्या आदित्य रंजन सचमुच एक्साइज ऑफिसर हैं? RTI में आखिर क्या सच सामनेआया? 24 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान हुए प्रोटेस्ट की रूपरेखा कैसे तय हुई.अब आगे की राह क्या है? इन सब मुद्दों पर आदित्य सर ने बेबाकी से अपनी बात रखी. क्या बातें हुईं आदित्य सर से, जानने के लिए देखें बैठकी का ये एपिसोड.