कोरोना वायरस से बचने के लिए केंद्र सरकार ने एक ऐक्ट लागू करने की बात कही है.Epidemic Diseases Act, 1897 यानी महामारी अधिनियम, 1897. कैबिनेट सचिव ने 11मार्च, बुधवार को कहा कि सभी राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को इस कानून केखंड-दो को लागू करना चाहिए, ताकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकारद्वारा समय-समय पर जारी परामर्श लागू किये जा सकें. अब सवाल उठता है कि ये महामारीअधिनियम, 1897 है क्या?