कांग्रेस ने 8 फरवरी को मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर ब्लैक पेपर जारी किया.इसमें कांग्रेस ने मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल को '10 साल, अन्याय काल’ करारदिया. इस ब्लैक पेपर में मोदी सरकार के कार्यकाल की खामियां गिनाई गई हैं. दावाकिया है कि मोदी सरकार के 10 सालों में बेरोजगारी, महंगाई, जाति के आधार पर होनेवाले भेदभाव, उत्पीड़न और क्राइम के मामले बढ़े हैं.