गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत हो गई थी. मामला दो साल पुराना है.इसमें कफ़ील अहमद खान को आरोपी बनाय गया था. साज भी हुई थी. जेल भी गए थे. 9 महीनेसजा काटे. अब उन्हें बरी कर दिया गया. पर ऐसा क्यों हुआ, कोर्ट ने क्या कहा, कितनेबच्चों की मौत हुई थी. पूरे मामले को जानने के लिए इस वीडियो को देखें.